टंडवा:आम्रपाली कोल परियोजना से लगभग 10 किलोमीटर दूर शिवपुर साइडिंग का कार्य पिछले कई वर्षों से चल रहा है। जिसका ट्रांसपोर्टिंग का कार्य आरकेटीसी बीएलए ज्वाइंट वेंचर के द्वारा ट्रांसपोर्ट किया जा रहा है।परियोजना क्षेत्र से रेलवे साइडिंग लगभग 10 किलोमीटर है जिसमें हाइवा वाहन में लोडेड कोयला का मापदंड को उल्लंघन करते प्रत्येक वाहन में लगभग 3 टन का ओवरलोड ट्रांसपोर्टिंग लगातार जारी है।जबकि एक हाइवा एक दिन लगभग 10 ट्रिप करता है।उसी प्रकार इस ट्रांसपोर्ट के अंदर लगभग 80 हाइवा प्रत्येक दिन चलता है।जबकि एक दिन का ओवरलोड कोयला 20000 हजार टन की ट्रांसपोर्ट आरकेटीसी बीएलए द्वारा किया जाता है lइस ट्रांसपोर्टर के ऊपर पिछले कई महीनो पूर्व ओवरलोडिंग के मामले में जिला प्रशासन के द्वारा कार्रवाई भी किया गया था। फिलहाल जिला प्रशासन का सख्त निर्देश है कि कोई भी ट्रांसपोर्टर ओवरलोड ट्रांसपोर्टिंग नहीं कर सकता है।फिर भी इन दिनों आम्रपाली कोल परियोजना में आरकेटीसी बीएलए (जेवी) का ओवरलोडिंग कोल ट्रांसपोर्टिंग लगातार जारी है।जिला प्रशासन का सख्त निर्देश के बावजूद भी धड़ल्ले से ओवरलोडिंग कोयला का ट्रांसपोर्ट किया जा रहा है।बहुत बड़ी सवाल यह है कि इस ट्रांसपोर्ट के ऊपर जिला प्रशासन के द्वारा पूर्व में कार्रवाई करने के बावजूद भी जिला प्रशासन के नियमों का ठेंगा दिखाकर ओवरलोड ट्रांसपोर्टिंग किया जा रहा है।प्राप्त जानकारी के अनुसार 16 चक्का का ग्रासवेट 47.500 टन होना चाहिए था लेकिन उक्त वाहन का ग्रासवेट 50.200 टन है। फिलहाल जिला प्रशासन इस पर जांच करती है तो ओवरलोडिंग ट्रांसपोर्ट के साथ-साथ बहुत बड़ी अवैध कारोबार से जुड़े कई मामला सामने आ सकता है।
