आरोग्य रथ से लाभान्वित हो रहे हैं कुपोषित बच्चे

Health

Eksandeshlive Desk

खूंटी : जिला प्रशासन और राजकुमारी फाउंडेशन के संयुक्त प्रयास से खूंटी जिले में आरोग्य रथ पहल शुरू की गई है। यह कार्यक्रम छह वर्ष से कम उम्र के कुपोषित बच्चों को पौष्टिक आहार और स्वास्थ्य सुविधाएं प्रदान करने के साथ-साथ उनके परिवारों और समुदाय को पोषण और स्वास्थ्य के प्रति जागरूक कर रहा है।

कार्यक्रम के तहत बच्चों को 15 दिनों तक विशेष पौष्टिक आहार उपलब्ध कराया जाता है, जिससे उनके शारीरिक और मानसिक विकास में सुधार हो सके। यह पहल अनुभवी डाइटिशियन और सामुदायिक मोबिलाइज़र्स की देखरेख में संचालित होती है, जो पोषण और स्वास्थ्य पर जागरूकता बढ़ाने के लिए नियमित सत्र आयोजित करती हैं। अब तक यह कार्यक्रम सैकड़ों बच्चों और उनके परिवारों को लाभान्वित कर चुका है। आरोग्य रथ पहल खूंटी जिले में स्वास्थ्य और पोषण के क्षेत्र में बदलाव लाने और कुपोषण को समाप्त करने में प्रेरणादायक कदम है। जिला प्रशासन इस कार्य के लिए पूरी तरह से प्रतिबद्ध है।

Spread the love