आरपीएफ हटिया ने एक नाबालिग लडकी को बचाया

360° Crime Ek Sandesh Live

Kamesh Thakur

रांची: रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) ने हटिया रेलवे स्टेशन से एक नाबालिग को एक व्यक्ति से बचाया। रांची के मण्डल सुरक्षा आयुक्त पवन कुमार को लोकल पुलिस चान्हो से सूचना मिली कि एक व्यक्ति एक नाबालिग को लेकर भाग गया है जिसका केस थाने मे दर्ज हुआ है तथा उसका लोकेशन हटिया के पास दिख रहा है ।
जानकारी मिलते ही उन्होंने तत्काल आरपीएफ हटिया को रेलवे स्टेशन पर मिले फोटो के अनुसार तलाशी अभियान चलाने के लिए निर्देश दिया। आरपीएफ हटिया द्वारा तलाशी अभियान दौरान देखा गया कि प्लेटफॉर्म संख्या दो पर एक नाबालिग लड़की के साथ एक पुरुष बैठा था, फिर दोनों को लोकल पुलिस चान्हो द्वारा उपलब्ध कराए गए फोटो से मिलान किया गया और उनसे नाम पता पूछने पर उसने अपना रवि मुंडा बताया। जो चान्हो का रहने वाला है। मामले की सूचना लोकल पुलिस चान्हों थाने को दी गई। पकड़े गए व्यक्ति और पीड़ित दोनों को सुरक्षित चान्हो थाने की पुलिस को सौप दिया गया।

Spread the love