Kamesh Thakur
रांची: रेलवे सूरक्षा बल आरपीएफ ने हटिया रेलवे स्टेशन से भारी मात्रा में में शराब बरामद किया है। जब्त शराब की कीमत लगभग 47 हजार 900 सौ रूपये है।
एसआई दीपक कुमार ने शुक्रवार को बताया कि आरपीएफ के मंडल सुरक्षा आयुक्त पवन कुमार के निर्देश पर आॅपरेशन सतर्क के तहत लगातार अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में हटिया रेलवे स्टेशन पर जांच के दौरान देखा कि ट्रेन नंबर 18624 एक्सप्रेस के जनरल कोच के बाथरूम के पास 05 लावारिस बैग रखे हुए थे। जांच करने पर बैगों में 74 बोतलें बियर और शराब विभिन्न कंपनियों के बरामद किये गये। आरपीएफ की टीम ने बरामद सभी शराब को उत्पाद विभाग को सौप दिया गया है।