आरपीएफ ने छह किलो गांजा के साथ दो तस्करों को किया गिरफ्तार

Crime

Eksandeshlive Desk

पूर्वी सिंहभूम : टाटानगर रेलवे स्टेशन पर रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) की उड़नदस्ता टीम ने मादक पदार्थों की तस्करी के खिलाफ बड़ी सफलता हासिल की है। रविवार तड़के की गई इस कार्रवाई में आरपीएफ ने दो गांजा तस्करों को गिरफ्तार किया है, जिनके पास से 6.08 किलो अवैध गांजा बरामद किया गया। आरपीएफ के अनुसार बरामद गांजा की बाजार कीमत लगभग तीन लाख 50 हजार रुपये आंकी गई है। यह कार्रवाई चक्रधरपुर मंडल के वरिष्ठ मंडल सुरक्षा आयुक्त पी. शंकर कुट्टी के निर्देश पर अंजाम दी गई।

जांच के दौरान सामने आया है कि गांजा की तस्करी पूरी तरह सुनियोजित तरीके से की जा रही थी और इसे रेल मार्ग के जरिए एक स्थान से दूसरे स्थान तक पहुंचाने की योजना थी। गिरफ्तार दोनों आरोपी बिहार के पश्चिमी चंपारण जिले के रुपही टांड क्षेत्र के रहने वाले बताए जा रहे हैं। आरपीएफ ने आवश्यक कानूनी औपचारिकताएं पूरी करने के बाद दोनों आरोपियों को बरामद गांजा के साथ आगे की कार्रवाई के लिए रेल थाना टाटानगर को सौंप दिया है। इस मामले में एनडीपीएस एक्ट के तहत आगे की जांच और कानूनी कार्रवाई जारी है।

Spread the love