आरपीएफ ने हटिया रेलवे स्टेशन से भारी मात्रा में गांजा किया जब्त

360° Crime Ek Sandesh Live

Kamesh Thakur

रांची: रेलवे सुरक्षा बल(आरपीएफ) ने हटिया रेलवे स्टेशन से भारी मात्रा में(41) किलो ग्राम गांजा जब्त किया है। जिसकी बाजार मुल्य लगभग चार लाख रूपये बताया जा रहा है।
आरपीएफ सुरक्षा आयुक्त पवन कुमार के निर्देश पर ट्रेनों तथा स्टेशनों पर गांजे की तस्करों के खिलाफ लगातार अभियान आपरेशन नारकोस के तहत चलाया जा रहा है। इसी क्रम में आरपीएफ रांची के सहायक सुरक्षा आयुक्त अशोक कुमार सिंह ने हटिया स्टेशन पर आरपीएफ पोस्ट हटिया, आरपीएफ रांची की फ्लाइंग टीम और जीआरपी हटिया द्वारा संयुक्त जांच की गई।

चेकिंग के दौरान प्लेटफॉर्म संख्या दो पर दो ट्रॉली बैग, दो पिट्ठू बैग और एक बैग कुछ भारी चीज पड़ी हुई दिखाई पड़ी जिसका कोई वारिस आसपास मे नहीं था। यात्रियों और रेलवे कर्मचारियों से उक्त बैग के बारे में पूछा गया लेकिन कोई भी दावेदार के रूप में सामने नहीं आया। संदेह होने पर, सभी पांच बैग को एक-एक करके खोला गया जिसमे बीस पैकेट में 41 किलो ग्राम गांजा लपेटा हुआ था। जिसका अनुमानित कीमत चार लाख रुपये पाया गया।

Spread the love