आरपीएफ ने मुरी स्टेशन पर एक गर्भवती महिला की सहायता की

360° Crime Ek Sandesh Live

Kamesh Thakur
रांची: रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) ने मुरी स्टेशन पर एक गर्भवती महिला को देखकर तत्काल चिकित्सा सहायता प्रदान की। आरपीएफ के सुरक्षा आयुक्त पवन कुमार ने बताया कि आरपीएफ को महिलाओं, बच्चों और बुजुर्गाे की सहायता के लिए विशेष दिशा निर्देश दिया गया है।
इसी क्रम मे गुरूवार को ट्रेन 13352 एलेप्पी-धनबाद एक्सप्रेस के मुरी रेलवे स्टेशन पर पहुंचने पर आरपीएफ मुरी और मेरी सहेली टीम ने आॅपरेशन मातृ शक्ति के तहत एक गर्भवती महिला को देखा। फिर मुरी के सहायक मुख्य चिकित्सा अधीक्षक को इसके लिए मेसेज भेजा गया। मौके पर मौजूद मेरी सहेली टीम ने उक्त महिला को प्रारंभिक सहायता प्रदान की। बाद मे मुरी रेल्वे के स्वास्थ्य अधिकारी ने उस महिला को प्राथमिक चिकित्सा के बाद आरपीएफ एस्कॉर्ट के साथ सदर अस्पताल, सिल्ली में ले जाया गया। बाद मे उक्त महिला ने एम्बुलेंस के अंदर एक स्वस्थ बच्चे को जन्म दिया। पूछताछ करने पर पता चला कि महिला आंचल देवी 21 वर्ष, पति अर्जुन भगत बिहार के पुर्णिया जिला के उरलाहा की रहने वाली है। आंचल देवी और उनके पति ने समय पर त्वरित कारवाई तथा जीवन रक्षक के लिए आरपीएफ और स्वास्थ्य इकाई, मुरी का हार्दिक आभार व्यक्त किया।