आरपीएफ ने नौ नाबालिग बच्चों को कराया मुक्त

Crime

Eksandeshlive Desk

कोडरमा : कोडरमा रेलवे स्टेशन पर फर्जी आधार कार्ड पर दिल्ली ले जा रहे नौ नाबालिग को आरपीएफ की ओर से मुक्त कराये जाने के मामले में कोडरमा के प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश बाल कृष्ण तिवारी ने संज्ञान लेते हुए इन बच्चों को विधिक सहायता दिलाने का निर्देश डालसा को दिया है। उल्लेखनीय है कि गिरिडीह जिले के मालडा पाण्डेयडीह निवासी इन सभी नौ नाबालिग बच्चों को दिल्ली में काम दिलाने के नाम पर बहला फुसला कर ले जाया जा रहा था। सूचना मिलने पर कोडरमा स्टेशन पर आरपीएफ ने सक्रियता दिखाते हुए सभी बच्चों को मुक्त कराया।

फ़िलहाल मुक्त कराये गए सभी बच्चे चाइल्ड लाइन में रखे गए हैं और उनकी काउंसिलिंग की जा रही है। मामले की जानकारी प्राप्त होते ही प्रधान जिला जज बाल कृष्ण तिवारी ने जिला विधिक सेवा प्राधिकार कोडरमा के सचिव गौतम कुमार को सभी मुक्त कराये गए बच्चों को तत्काल विधिक सहायता उपलब्ध कराने का निर्देश दिया। विधिक सेवा प्राधिकार कोडरमा के सचिव गौतम कुमार ने तत्परता दिखाते हुए चाइल्ड लाइन में रह रहे सभी बच्चों से मिल कर उनका हाल चाल जाना और बाल कल्याण समिति एवं चाइल्ड लाइन के पदाधिकारियों को बच्चों के उचित रख रखाव एवं उन्हें समुचित सुविधाएं मुहैया कराने का निर्देश दिया। मौके पर जिला विधिक सेवा प्राधिकार के सचिव गौतम कुमार के साथ सहायक निदेशक सामाजिक सुरक्षा नीतिन कुमार निशांत, जिला बाल संरक्षण पदाधिकारी नरेन्द्र कुमार सिंह, बाल कल्याण समिति अध्यक्ष रिंकी ओझा सहित अन्‍य मौजूद थे।

Spread the love