Kamesh Thakur
रांची: रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) ने रेलवे लाइन के आसपास रेलवे अबैध कब्जा को लेकर मिल रही शिकायत पर बड़ी कार्रवाई किया है। बुधवार को रांची स्टेशन से लेकर अरगोड़ा और नामकुम स्टेशन तक अवैध कब्जे को लेकर ऑपरेशन भूमि के तहत अभियान चलाया।
इसके बाद लोकल पुलिस और डीआरएम हटिया आफिस के इंजीनियरिंग विभाग से इन अवैध कब्जे को लेकर समन्वय स्थापित कर एक स्पेशल ड्राइव का आयोजन किया गया ।
इसी क्रम में आरपीएफ और लोकल पुलिस चुटिया के साथ मिलकर रांची रोड स्टेशन से पंचवटी चौक और नेपाल हाउस से दुर्गा मंडप तक विशेष अभियान चलाया । इस दौरान कुल अवैध निर्मित 163 झोपड़ियों को हटाया गया।
