आरपीएफ ने रांची रेलवे स्टेशन पर विस्फोटक पदार्थों की जांच को लेकर चलाया विशेष सघन अभियान

360° Crime Ek Sandesh Live

Kamesh Thakur

रांची: रेलवे सुरक्षा बल ने (आरपीएफ) ने रांची रेलवे स्टेशन पर विस्फोटक पदार्थो की जांच को लेकर विशेष सघन अभियान चलाया।आरपीएफ पोस्ट रांची की ओर से आरपीएफ डीएससी पवन कुमार के निदेर्शानुसार रांची रेलवे स्टेशन पर विस्फोटक पदार्थों की जांच तथा विध्वंस विरोधी उपायों के अंतर्गत एक विशेष सघन जांच अभियान संचालित किया गया।
इस अभियान के दौरान प्लेटफॉर्म पर यात्रियों के सामान, बैग, स्टेशन परिसर में स्थित कूड़ेदान, मुख्य प्रवेश द्वार, स्टेशन के आगमन क्षेत्र, पार्किंग में खड़े सभी वाहनों तथा ट्रेनों का विधिवत निरीक्षण किया गया। इस अभियान का उद्देश्य रेलवे स्टेशन एवं यात्रियों की सुरक्षा सुनिश्चित करना था। अभियान के दौरान कोई भी संदिग्ध वस्तु अथवा विस्फोटक सामग्री बरामद नहीं हुई। रेल प्रशासन यात्रियों की सुरक्षा के प्रति सदैव तत्पर है तथा ऐसे सघन जांच अभियान भविष्य में भी समय-समय पर जारी रहेंगे।