आरपीएफ ने रांची रेलवे स्टेशन से शराब के 20 बोतले किया बरामद

360° Crime Ek Sandesh Live

Kamesh Thakur

रांची: रेवले सुरक्षा बल (आरपीएफ) ने रांची रेलवे स्टेशन के पास से शनिवार को शराब के 20 बोतल बरामद किया है।
रांची रेल मंडल सुरक्षा आयुक्त पवन कुमार के निर्देश पर आरपीएफ शराब तस्करों के खिलाफ आॅपरेशन सतर्क के तहत अभियान चला रहा है। इसी क्रम में आरपीएफ पोस्ट रांची एवं फ्लाइंग टीम रांची द्वारा निरीक्षक शिशुपाल कुमार के नेतृत्व मे रांची स्टेशन के प्लेटफॉर्म संख्या एक पर तलाशी के दौरान एक सफेद रंग की थैला संदिग्ध स्थिति में पाया गया, जिसकी आसपास कोई मालिक नहीं था। काफी प्रयासों के बावजूद जब कोई भी व्यक्ति सामने नहीं आया, तो मौके पर उपस्थित गवाहों के समक्ष थैले की जांच की गई और लग्जरी व्हिस्की कि कुल 20 बोतलें बरामद की गई। बरामद शराब की अनुमानित मूल्य छह हजार आठ सौ रूपये आंकी गई। इसके बाद एएसआई अनिल कुमार द्वारा मौके से जब्त किया गया और सभी आवश्यक कानूनी प्रक्रियाओं के पश्चात जब्त की गई सामग्री को उत्पाद विभाग, रांची को सुपुर्द कर दिया गया।

Spread the love