Kamesh Thakur
रांची: रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) ने रांची रेलवे स्टेशन से भारी मात्रा में शराब के साथ दो व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपियों का नाम अवधेश कुमार यूपी के अलीगढ़ जिला के अतरौली के थाना ककेथल का निवासी है और शनि तिग्गा डोरंडा थाना क्षेत्र के पोखर टोली का रहने वाला शामिल है।
आरपीएफ कमांडेंट पवन कुमार ने बताया कि शराब तस्करों के खिलाफ लगातार अभियान जारी है उसी क्रम में आरपीएफ रांची के फ्लाइंग टीम रांची रेलवे स्टेशन पर चेकिंग के दौरान टीम ने देखा कि दो पुरुष व्यक्ति स्टेशन पर एस्केलेटर के पास तीन बैग के साथ बैठे हुए थे। संदेह के आधार पर उन्हें रोककर उनके बैगों की तलाशी ली गई। तलाशी के दौरान उनके पास से कुल 133 बोतलें शराब, विभिन्न कंपनियों की बरामद की गईं। जब्त शराब की कुल कीमत 43हजार रूपये बताया जा रहा है
पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि उन्होंने यह शराब रांची से खरीदी थी और इसे बिहार में अधिक कीमत पर बेचने के लिए ले जा रहे थे। गिरफ्तार दोनों आरोपियों और जब्त सामान को रांची उत्पाद विभाग को सौंप दिया गया।