आरपीएफ ने रांची स्टेशन पर छह बच्चों को तस्कर से बचाया

Crime

Eksandeshlive Desk

रांची : रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) ने रांची स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर 2 से छह नाबालिग बच्चों को तस्कर से बचाया है। उप निरीक्षक सोहन लाल ने शुक्रवार को बताया कि आरपीएफ कमांडेंट पवन कुमार के निर्देशानुसार आरपीएफ पोस्ट रांची और एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट (एएचटीयू) और नन्हे फरिश्ते टीम ने रांची रेलवे स्टेशन पर विशेष जांच अभियान चलाया। इस अभियान के दौरान प्लेटफॉर्म संख्या 02 पर छह नाबालिग लड़कों को संदिग्ध अवस्था में बैठा पाया गया। पूछताछ में उन्होंने अपने नाम और पता बताया। सभी बिहार के गया जिले के रहने वाले हैं। सभी नाबालिगाें ने बताया कि वे काम की तलाश में अपने घर से निकले थे। कार्रवाई करते हुए आरपीएफ टीम ने सभी बच्चों को रेस्क्यू किया और कानूनी प्रक्रियाएं पूरी कर उन्हें चाइल्ड लाइन रांची को सौंप दिया।

आरपीएफ ने एक आरोपी को शराब के साथ किया गिरफ्तार : रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ़) ने रांची रेलवे स्टेशन से एक व्यक्ति को अवैध शराब के साथ गिरफ्तार किया है। उप निरीक्षक सोहन लाल ने शुक्रवार को बताया कि आरपीएफ कमांडेंट पवन कुमार के नेतृत्व में आरपीएफ पोस्ट रांची तथा फ्लाइंग टीम की ओर से ऑपरेशन सतर्क के तहत विशेष चेकिंग अभियान चलाया गया। इसी दौरान ट्रेन संख्या 15027 जब प्लेटफॉर्म संख्या 01 पर पहुंची, तो आरपीएफ टीम ने कोच नंबर बी 2 में बैठे एक व्यक्ति को संदेह के आधार पर जांच की। पूछताछ और जांच के दौरान उसके बैग से कुल 13 शराब की बोतलें बरामद हुईं। पूछताछ में व्यक्ति ने अपना नाम अमित कुमार बताया। वह बिहार के बेगूसराय का रहने वाला है। पूछताछ में आरोपी ने बताया कि वह उक्त शराब को ओडिशा के जगदलपुर से खरीदकर बिहार के बरौनी ले जा रहा था, जहां उसे अधिक कीमत पर बेचने की योजना थी। इसके बाद एएसआई अनिल कुमार ने मौके पर ही शराब जब्त की और आरोपी को गिरफ़्तार कर लिया।

Spread the love