Kamesh Thakur
रांची: रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) ने रेलवे टिकटों की अवैध खरीद- ब्रिकी करने वाले के खिलाफ लगातार छापामारी अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम गुप्त सूचना पर आरपीएफ पोस्ट रांची एवं सीआईबी रांची की टीम द्वारा निरीक्षक सीआईबी रांची के नेतृत्व में यह कार्रवाई की गई। गुप्त सूचना के आधार पर संदिग्ध विशाल कुमार को रांची रेलवे पीआरएस क्षेत्र के पास से गिरफ्तार किया गया। पूछताछ में उसने स्वीकार किया कि वह विभिन्न फर्जी व्यक्तिगत यूजर आईडी के माध्यम से रेलवे की ई-टिकटें बुक कर यात्रियों को अतिरिक्त पैसे लेकर बेचता था। गिरफ्तार व्यक्ति के पास से एक मोबाइल तथा कुल 15 रेलवे ई-टिकट, कुल मूल्य 34,800 बरामद किया गया। विशाल कुमार को रेलवे अधिनियम की धारा 143 के अंतर्गत गिरफ्तार कर आरपीएफ पोस्ट/रांची लाया गया और आवश्यक कानूनी प्रक्रिया पूरी करने के पश्चात माननीय रेल न्यायिक मजिस्ट्रेट, रांची के समक्ष प्रस्तुत किया गया, जहां से उसे जमानत पर रिहा किया गया।
छापामारी टीम में: इंस्पेक्टर लाल बहादुर, सीआईबी, इंस्पेक्टर शिशुपाल कुमार, सब-इंस्पेक्टर सोहन लाल, आरपीएफ पोस्ट,रांची, एएसआई संदीप कुमार गुप्ता, सीआईबी,रांची, हेड कांस्टेबल संजय कुशवाहा, सीआईबी,रांची, कांस्टेबल एके यादव, कांस्टेबल अफरोज आलम, सहित कई पदाधिकारी शामिल थे।