आरपीएफ ने शराब की 11 बोतलों के साथ एक आरोपी को किया गिरफ्तार

360° Crime Ek Sandesh Live

Kamesh Thakur

रांची: नामकुम रेलवे स्टेशन से आरपीआर ने एक व्यक्ति को शराब की बोतलों के साथ पकड़ा। रांची रेल मंडल सुरक्ष आयुक्त पवन कुमार के निर्देश पर शराब के धड़पकड़ के लिए निर्देश के उपरांत शुक्रवार को फ्लाइंग टीम रांची और आरपीएफ पोस्ट रांची ने सहायक सुरक्षा आयुक्त अशोक कुमार सिंह के पर्यवेक्षण में नामकुम स्टेशन पर जांच की। जांच के दौरान देखा गया कि एक यात्री गाड़ी संख्या 18624 हटिया इस्लामपुर एक्स्प्रेस ट्रेन में सफेद रंग के कार्टून के साथ चढ़ा। संदेह के आधार पर उसे रोका गया और कार्टून की जांच की गई।
जांच के दौरान कार्टून से 11 बोतलें ब्लेंडर प्राइड व्हिस्की बरामद की गईं। पूछताछ पर उसने अपना नाम विकी कुमार, उम्र 21 वर्ष, पिता- स्व. दिलीप साव, निवासी- रघवाचक, पोस्ट- नौडिहा झुरंग, थाना- नौडिहा बाजार, जिला- गया (बिहार) बताया और पकड़े गये व्यक्ति ने बताया कि उसने सभी शराब की बोतलें नामकुम से खरीदी थीं और बिहार में उच्च कीमत पर बेचने जा रहा था।
सहायक उपनिरीक्षक रवि शेखर ने शराब की बोतलें जब्त कीं और सभी कानूनी औपचारिकताओं के बाद आरोपी व्यक्ति और जब्त की गई सामग्री को शनिवार को रांची के आबकारी विभाग के हवाले किया गया।

Spread the love