kamesh Thakur
रांची: रेवले सूरक्षा बल (आरपीएफ) ने रेलवे टिकट कालाबाजारी करने के आरोप में एक युवक को गिरफ्तार किया ह। गिरफ्तार युवक का नाम हिरालाल राम ह। वह लातेहार जिला का स्थायी निवासी ह, वर्तमान में रांची के सुखदेवनगर थाना क्षेत्र के किशोरगंज का रहने वाला ह।
आरपीएफ कमांडेंट पवन कुमार के गुप्त सूचना के आधार पर आरपीएफ पोस्ट रांची के निरीक्षक अश्विनी कुमार के नेतृत्व में आरक्षण केंद्र, रांची में आॅपरेशन उपलब्ध के तहत छापेमारी की गई। छापामारी के दौरान किशोरगंज के पास से हिरालाल राम 26 वर्ष नामक युवक को पकड़ा। पकड़े गये युवक ने पूछताछ में स्वीकार किया कि वह पिछले एक वर्ष से अपने निजी आईडी से रेलवे ई-टिकट बुक कर यात्रियों से 100-200 रुपये अतिरिक्त लेकर बेचता था। उसके मोबाइल फोन से ई-टिकट सहित 38 सौ रूपये बरामद किया गया।
आरोपी के पास टिकट बुकिंग की कोई वैध अनुमति या आईआरसीटीसी एजेंसी प्रमाणपत्र नहीं पाया गया। आरपीएफ द्वारा सभी टिकट और मोबाइल जब्त कर आरोपी को रेलवे अधिनियम की धारा 143 के तहत गिरफ्तार किया गया।
