Eksandeshlive Desk
मुंबई : साउथ सुपरस्टार राम चरण पिछली बार फिल्म ‘गेम चेंजर’ में नजर आए थे। हालांकि, उनके प्रदर्शन को सराहा गया, लेकिन फिल्म बॉक्स ऑफिस पर खास कमाल नहीं दिखा पाई। यह फिल्म अब अमेजन प्राइम वीडियो पर स्ट्रीमिंग के लिए उपलब्ध है। आने वाले समय में राम चरण कई बड़ी फिल्मों में नजर आने वाले हैं, जिनमें से एक है ‘आरसी16’। इस फिल्म में उनकी जोड़ीदार जाह्नवी कपूर होंगी। अब आखिरकार मेकर्स ने ‘आरसी16’ से जाह्नवी कपूर का फर्स्ट लुक जारी कर दिया है, जिसे देखकर फैंस बेहद उत्साहित हैं।
जाह्नवी कपूर 6 मार्च को अपना 28वां जन्मदिन मना रही हैं। इस खास मौके पर ‘आरसी16’ की टीम ने फैंस को एक खास तोहफा दिया है। मेकर्स ने एक फोटो शेयर की जिसमे जाह्नवी अपने हाथों में एक भेड़ का बच्चा पकड़े नजर आ रही हैं। यह तस्वीर फिल्म के सेट से ली गई है और उनके किरदार की झलक देती है। फिल्म एक स्पोर्ट्स ड्रामा होगी, जिसे बुची बाबू सना डायरेक्ट कर रहे हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक, जाह्नवी फिल्म में उत्तराखंड के एक गांव की लड़की की भूमिका निभा रही हैं। फिल्म में राम चरण और जाह्नवी कपूर के बीच रोमांस भी देखने को मिलेगा, जो इस कहानी को और दिलचस्प बनाएगा।
फिल्म के निर्देशक बुची बाबू सना ने जाह्नवी को बधाई देते हुए लिखा, “आपको जन्मदिन की बहुत-बहुत शुभकामनाएं, जाह्नवी कपूर! आपके साथ काम करके बहुत अच्छा लगा और मैं आपके शानदार किरदार को स्क्रीन पर देखने के लिए बेहद उत्साहित हूं।” जाह्नवी कपूर वर्कफ्रंट की बात करें तो उनके पास इस समय कई बड़े प्रोजेक्ट्स लाइन में हैं। वह जल्द ही सिद्धार्थ मल्होत्रा के साथ अपकमिंग फिल्म ‘परम सुंदरी’ में नजर आने वाली हैं। इसके अलावा वह साउथ की बहुप्रतीक्षित फिल्म ‘देवरा पार्ट 2’ में भी अहम भूमिका निभा सकती हैं।