रांची : आर्टिस्ट वेलफेयर एसोसिएशन एवं राज हॉस्पिटल के सौजन्य से एक निशुल्क हेल्थ चेकअप कैंप का आयोजन किया गया है, जिसमे राज हॉस्पिटल की तरफ से डॉक्टर एंजिल की टीम ने इलाज किया ।
दर्जनों लोगो का हेल्थ चेकअप किया और उन्हें फ्री हेल्थ टिप्स की जानकारी भी दी। कार्यक्रम के दौरान बताया गया कि किस प्रकार से बच्चों के दैनिक दिनचर्या में होने वाले विभिन्न प्रकार के क्रियाकलापों को किया जाए। डॉक्टर ने बताया कि बदलते मौसम में बच्चे अपना खासा ध्यान रखें। मौसम बदलने के साथ ही बीमारियों का प्रकोप भी शुरू हो जाता है। सबसे पहले बच्चे इनकी चपेट में आते हैं। इसलिए इस मौसम में सर्दी-खांसी, जुकाम जैसे तरह-तरह के वायरल और दूसरी बीमारियों से बचने के लिए खासा ख्याल रखें। बरसात के पानी में न भिंगे। इस मौके पर नेसार, बारला समेत कई लोग मौजूद थे.
