आसेहार-सगालीम मुख्य सड़क की नहीं हुई मरम्मत,लोगो में आक्रोश

360° Crime Ek Sandesh Live

Eksandeshlive Desk

पलामू: डीसी के आदेश के बाद भी पांकी प्रखंड के सगालीम-आसेहार मुख्य सड़क की मरम्मत नहीं हो सकी। सड़क की मरम्मत नहीं होने से लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।

उल्‍लेखनीय है कि पिछले दिनों आक्रोशित ग्रामीणों ने सड़क पर धनरोपनी कर विरोध जताया था। इसके बाद चतरा सांसद कालीचरण सिंह ने मामले को गंभीरता से लेते हुए जिला प्रतिनिधि ललित मेहता के माध्यम से पलामू उपायुक्त को सड़क मरम्मत कराने हेतु पत्र सौंपा था।

उपायुक्त समीरा एस ने पांकी बीडीओ को सड़क मरम्मत कराने निर्देश दिया था। बीडीओ ने आसेहार में संचालित माइंस संचालक को तत्काल सड़क मरम्मत कराने को कहा था, लेकिन माइंस संचालक ने सड़क की मरम्मत आज तक नहीं की, जहां तहां मिट्टी डालकर सड़क को और खराब कर दिया है।

ग्रामीणों का कहना है कि आसेहार में दो-दो पत्थर माइंस का संचालन हो रहा है। प्रतिदिन सैकड़ों बड़े वाहन हाइवा (ट्रक) का आवागमन होता है। ओवरलोड हाईवे के चलने से सड़क की स्थिति दिनोंदिन खराब होते जा रही है।

ग्रामीणों का आरोप है कि माइंस संचालक मनमाने तरीके से हाईवे का परिचालन कर रहे हैं। डीसी के आदेश के बाद भी सड़क की मरम्मत नहीं होना, इससे साफ पता चलता है कि माइंस संचालकों को कार्रवाई का कोई डर नहीं है। ग्रामीणों का कहना है कि यदि एक सप्ताह के भीतर सड़क की मरम्मत नहीं होती है तो सड़क को जाम कर उग्र आंदोलन किया जाएगा। इसकी जिम्मेवारी माइंस संचालक और जिला प्रशासन की होगी।

वहीं सांसद के पलामू जिला प्रतिनिधि ललित मेहता ने शनिवार को कहा कि सांसद के आदेश के बाद उन्होंने पलामू उपायुक्त को पत्र लिखकर सड़क मरम्मत कराने का आग्रह किया था। उपायुक्त ने पांकी बीडीओ को सड़क मरम्मत कराने का निर्देश दिया था, लेकिन अभी तक सड़क मरम्मत नहीं होना दुर्भाग्य की बात है।

Spread the love