Eksandeshlive Desk
दुमका : जिला के शिकारीपाड़ा थाना क्षेत्र के दुमका-रामपुरहाट मुख्य पथ पर सिमनीजोड़ मोड़ के समीप यात्री आशीर्वाद बस ने बाइक सवार दंपती को ठोकर मार दी। इससे पति की मौत घटनास्थल पर हीं हो गई, जबकि पत्नी गंभीर रूप से घायल हो गई। दंपती शिकारीपाड़ा थाना क्षेत्र के नवपहाड़ गांव के रहने वाला है। मृतक का नाम पांचू मियां (68) और पत्नी का नाम फातिमा बीबी (63) है। जानकारी के अनुसार दंपती अपनी बाइक से चिरुड़ी सीएसपी बैंक गया था और पैसा निकासी कर वापस अपना घर लौट रहा था। इसी क्रम में दुमका से रामपुरहाट जा रही आशीर्वाद बस ने टक्कर मार दी। इससे पति की मौत घटनास्थल पर हो गयी और पत्नी घायल हो गई। सूचना पर शिकारीपाड़ा पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए फूलो-झानो मेडिकल कॉलेज अस्पताल भेज दिया। हादसे के बाद बस मौके से फरार होने में कामयाब रहा। पुलिस ने बस को बंगाल सीमा लौड़ीपहाड़ी के पास जब्त कर शिकारीपाड़ा थाना ले आयी। पूलिस निरीक्षक सह थाना प्रभारी अमित लकड़ा ने बताया कि बस चालक के विरुद्ध मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है।
दो बाइक के बीच सीधी भिड़ंत, पूर्व सैनिक की मौत
खूंटी : डोड़मा-लापुगंग पथ पर जरियागढ़ थाना क्षेत्र के सोटेया तालाबा के पास शुक्रवार को दो बाइक के बीच हुई सीधी टक्कर में बाइक सवार भूतपूर्व सैनिक बंधना होरो (60) की मौत हो गयी, जबकि एक अन्य बाइक पर सवार राजू सिंह (30) तथा जलेश्वर गोप घायल हो गये। दोनों तिलमी गांव के रहने वाले है। बंधना होरो जरियागढ़ थाना क्षेत्र के जलंगा बड़का टोली के रहने वाला थे। वर्तमान में वह खासुआ टोली, तोरपा में रहते थे। जानकारी के अनुसार, शुक्रवार को बंधना अपनी बाइक से जलंगा से तोरपा आ रहे थे। सोटेया गांव के पास विपरीत दिशा से आ रही एक बाइक से बंधना की मोटरसाइकिल की सीधी भिड़त हो गई। इससे बंधना की मौत हो गई, जबकि राजू सिंह और जलेश्वर गोप घायल हो गये। सभी घायलों को रेफरल अस्पताल तोरपा लाया गया, जहां चिकित्सकों ने बंधना को मृत घोषित कर दिया। घायलों का इलाज रेफरल अस्पताल में किया जा रहा है। सदर अस्पताल में शव का पोस्टमार्टम कराने के बाद उसे स्वजनों को सौंप दिया गया।