आश्वासन के सहारे स्थगित हुआ आंदोलन

360° Ek Sandesh Live Politics

RANJAN

बड़कागांव: आराहारा में चल रहे एनटीपीसी और त्रिवेणी सैनिक के विरुद्ध ग्रामीणों का आंदोलन आपसी समझौते के साथ आज स्थगित कर दिया गयाl इस समझौते में आजसू के केंद्रीय महासचिव रौशन लाल चौधरी की अहम् भूमिका मानी जा रही है। आपको बता दें की आराहरा के लोगों ने बताया की, हम लोगों की नौकरी की मांग एनटीपीसी के सहयोगी कंपनी त्रिवेणी सैनिक ने मान लिया है, जिसके तहत आराहरा के 50 लोगों को नौकरी में रखा जाएगा। जिसमें 25 लोगों को अगस्त तक पूरा कर लिया जाएगा उसके बाद दुसरे टर्म में 25 लोग को नवंबर तक नौकरी में रखा जाएगा। आराहरा के लोगों ने समझ बूझकर कंपनी के पदाधिकारियों के साथ समझौता कर लिया है। आराहारा में एनटीपीसी का जो काम रोका गया था आराहारा के ग्रामीणों के द्वारा चालू करा दिया गया है। बैठक में मुख्य रूप से त्रिवेणी सैनिक के पदाधिकारी उत्तम झा, मयूर सिंह, साहू सर, डाडीकला के थाना प्रभारी पिंटू कुमार,आजसू के केंद्रीय महासचिव रोशन लाल चौधरी , चेपाकला मुखिया अनिकेत नायक, आजसू के प्रखंड अध्यक्ष गोतम वर्मा, केंद्रीय सदस्य संदीप कुशवाह, कामेश्वर महतो, गिरेंद्र प्रसाद ,उपेंद्र कुमार, जेबीकेएसएस के प्रखंड अध्यक्ष अशोक महतो, जेबीकेएसएस के प्रखंड अध्यक्ष केरेडारी संतोष कुमार, विकास कुमार (मानव अधिकार ), प्रमोद प्रधान, कैलाश साव, राजा करमाली, राजबन्द प्रसाद, तुलेश्वर महतो, बालदेव महतो, नकुल महतो, उपस्थित ग्रामीण लोग थे।