आसनबनी में बरणवाल समाज की बैठक का हुआ आयोजन

360° Ek Sandesh Live Politics

SADDAM HUSAIN

रानीश्वर/दुमका: रविवार को विनय कुमार बरनवाल की अध्यक्षता में बरनवाल समाज की एक बैठक आसान बनी में किया गया। बैठक में  दुमका से आए हुए विकास बरनवाल, शैलेश बरनवाल, पवन बरनवाल एवं आसानबनी से संजय बरनवाल, आशीष बरनवाल, अजय बरनवाल, लखविंदर बरनवाल, राजेंद्र बरनवाल, नीरज बरनवाल संदीप बरनवाल , मुनमुन बरनवाल, प्रदीप बरनवाल, सनी बरनवाल, पंकज बरनवाल, एवं समस्त बरनवाल समाज के लोग शामिल हुए।  बैठक में निर्णय लिया गया की दुमका जिला में एक बरनवाल संगठन का होना अति आवश्यक है। साथ ही इस बैठक में यह भी निर्णय लिया गया की झारखंड के दुमका जिला में बहुत सारे बरनवाल समाज के लोग  हैं इसके बावजूद दूर दराज के लोग नहीं जान पा रहे हैं की दुमका जिला में बरनवाल समाज का कोई अस्तित्व भी है। इसी को देखते हुए बरनवाल समाज के सभी सदस्य ने निर्णय लिया है की दुमका जिला में एक बैठक कर बरनवाल समाज की जो पहचान है उसे जन-जन तक पहुंचना है और सामाजिक, आर्थिक तथा राजनैतिक फलक पर बरणवाल समाज को स्थापित करना है।

Spread the love