आस्था : चनारो में श्री श्री 1008 श्री शिव हनुमंत प्राण प्रतिष्ठा एवं रुद्र महायज्ञ के कलश यात्रा का आयोजन 

360° Ek Sandesh Live Religious

Eksandesh Desk

चुरचू /हजारीबाग :  प्रखण्ड के चनारो पंचायत के चनारो गांव में मंगलवार को श्री श्री 1008 शिव परिवार सह हनुमत प्राण प्रतिष्ठा महायज्ञ हेतू पांच दिवसीय प्राण प्रतिष्ठा श्री श्री 1008 शिव महायज्ञ, प्राण प्रतिष्ठा, महायज्ञ एवं श्री भवगत कथा कार्यक्रम को लेकर के लगभग सात सौ कलश यात्रा निकालकर चनारो गांव से होते हुए चार किलोमीटर दूर चनारो नदी से जल उठाकर यज्ञ कार्यक्रम स्थल पर पहुंचें। बताते चले की अहले सुबह ही चनारो  गांव सहित आसपास के इलाके के कई श्रद्धालु व भक्तगण गेरुआ वस्त्र धारण कर बारी बारी के साथ यज्ञ स्थल से शांतिपूर्ण व सुसज्जित तरीके के साथ गाजे-बाजे व ढोल नगाड़ा के साथ जल उठाने का काम वैदिक मंत्रो उच्चारण के किया ।

कलश उठाने के बाद आचार्य,पंडा के द्वारा पूरा विधि विधान पूर्वक के के साथ मंत्रो उच्चारण के बाद कलश में जल भरने का काम किया गया। कलश यात्रा में शामिल श्रद्धलुओं ने नदी से उत्तरवाहिनी से कलश में जल भरा और वापस लौटकर उसे यज्ञ मंडप में स्थापित किया। भक्ति गीतों एवं गाजे बाजे के साथ लोग खूब झूमते-गाते नजर आये जिससे पूरा चनारो गांव व आसपास का इलाका भक्तिमय हो गया है। महायज्ञ कार्यक्रम में छह मई  प्रात : को  कलश यात्रा , संध्या के प्रवचन सहित निर्धारित तिथि अनुसार मंडप पूजन , जलाधिवास,फलाधीवास,भगवान का नगर भ्रमन,शोभा यात्रा,पूजा वाहन एवं प्राण प्रतिष्ठा का आयोजन है तो अंतिम दिन बारह मई को सर्व प्रकार का पूजन, हवन कन्या पूजन,पूर्णाहुति एवं महाभंडारा का आयोजन निर्धारित है। 

कलश यात्रा में मुख्य रूप से मांडू विधायक तिवारी महतो अध्यक्ष फुलेश्वर महतो सचिव चोलेश्वर  महतो,कोषाध्यक्ष उगेश्वर महतो,सहित प्रखंड प्रमुख निरंजन प्रसाद नायक , जीप सदस्य बासुदेव करमाली , चनारो पंचायत मुखिया ब्रज बिहारी महतो , बहेरा पंचायत देवकी महतो पूर्व जीप सदस्य परमेश्वर महतो , रमेश यादव, उमेश सिंह, आशा राय, गब्बर सिंह, शुक्र ठाकुर , देवानंदन प्रसाद बालचंद्र साव सहित सैकड़ों भक्तगण शामिल है।