आतंकी हमलों के खिलाफ नेपाल सरकार अपने पड़ोसी भारत के साथ:गृह मंत्री

360° Ek Sandesh Live

आशुतोष झा

काठमांडू: भारतीय जनता पार्टी के विदेश मामलों के प्रमुख विजय चौथाईवाले ने बुधवार को गृह मंत्री रमेश लेखक के साथ बैठक की। नेपाल दौरे पर काठमांडू आये भारतीय जनता पार्टी के विदेश विभाग के प्रमुख विजय चौथाईवाले सिंहदरबार स्थित गृह मंत्रालय पहुंचे और गृह मंत्री के साथ बैठक की। बैठक में गृह मंत्री लेखक ने भारत के जम्मू-कश्मीर में हुए आतंकी हमले की निंदा की। मंत्री ने घटना को दुखद बताते हुए कहा कि आतंकी हमलों के खिलाफ नेपाल सरकार अपने पड़ोसी भारत के साथ है। मंत्री ने कहा कि नेपाल और भारत के बीच सदियों पुराने मैत्रीपूर्ण संबंधों को और मजबूत करने के बारे में भारतीय जनता पार्टी के विदेश विभाग के प्रमुख चौथाईवाले से उनकी बातचीत हुई। बैठक के दौरान भारतीय जनता पार्टी के विदेश विभाग के प्रमुख विजय चौथाईवाले ने विश्वास जताया कि दोनों देशों के बीच रिश्ते और मजबूत होंगे।उन्होंने कहा, ”कोई भी बात मैत्रीपूर्ण संबंधों को प्रभावित नहीं करती’। उन्होंने कश्मीर घटना में एक नेपाली युवक की मौत पर दुख व्यक्त किया और मंत्री के माध्यम से अपनी संवेदना भी व्यक्त की।

Spread the love