आठ जुआरी गिरफ्तार, हथियार बरामद

360° Crime Ek Sandesh Live


ऑनलाइन जुआ से सप्ताह में 10 से 15 लाख का होता था खेल

Kamesh Thakur

रांची: लालपुर थाना क्षेत्र के मोराबादी मौदान रजिस्ट्री आॅफिस के पास से एक युवक को अबैध हथियार के साथ गिरफ्तार किया । गिरफ्तार युवक का नाम दीपक टंडन है।
एसएसपी चंदन कुमार सिंहा को गुप्त सूचना मिली की मोराबादी मैदान के पास एक युवक हथियार लेकर घूम रहा है। इस सूचना के आधार पर एसएसपी के निर्देश पर सीटी एसपी राजकुमार मेहता के नेतृत्व में एक छापामारी टीम का गठन किया गया। गठित छापामारी टीम ने त्वरित कार्र्रवाई करते हुए मौराबादी के रजिस्ट्री आॅफिस के पास से एक युवक को अबैध हथियार के साथ गिरफ्तार किया। गिरफ्तार अपराधी के तलाशी लेने ने क्रम में पुलिस को अलग- अलग व्यक्तियों को 13 एटीएम कार्ड बरामद किया। पुलिस को आरोपी ने बताया कि ये आॅनलाईन जुआ खेलवाता है। जो बारियातु थाना क्षेत्र के इशा अपार्टमेंट एवं जय जगरनाथ अपार्टमेंट में 14 से 16 हजार रूपये में भाडा पर ले रखा है। जहा पर सभी लड़को को सभी सुबिधा देकर आॅनलाईन जुआ खेलवाते है। इनके निशानदेही पर पुलिस ने दीपक टंडन सहित आठ आरोपियों सुभम कुमार, विनय कुमार,निरज कुमार रजवार,विकास कुमार, राहूल कुमार,सागर कुमार, आदित्य कुमार को गिरफ्तार किया हैे।
जुआ खेलवाने का मुख्य आरोपी दीपक टंडन और सुभम कुमार है। पुलिस को मुख्य आरोपी ने बताया कि 25 से 30 हजार रूपये प्रतिमाह लडको को देकर इन से सप्ताह में लगभग 10-15 लाख का अबैध जुआ का धंधा कराते है। आरोपियों ने पुलिस के बताया कि स्टार एक्सचेंज,लोटस-999 साईटस के माध्यम से जुआ खेलाते थे। गिरफ्तार आरोपियों के पास से पुलिसने 12 पासबुक, 50 चेकबुक,114 एटीएम, एक देशी पिस्टल, 4 लैपटॉप, 26 मोबाइल,एक मोटरसाइकिल,एक स्कूटी, एक स्वीफ्ट कार बरामद किया। गिरफ्तार सभी अपराधियों को पुलिस ने न्यायिक हिरासत में जेल भेजा।
०००००००००००