आठ वारंटियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार

Crime States

Eksandeshlive Desk

लातेहारः लोस चुनाव को देखते हुये बरवाडीह पुलिस लगातार अभियान चलाकर वारंटियों को गिरफ्तार करने में लगी हुई है।
इसी कड़ी में आज प्रशिक्षु आईपीएस सह बरवाडीह थाना प्रभारी ललित मीणा ने प्रेस वार्ता कर पत्रकारों को बताया कि लोकसभा चुनाव को शांतिपूर्ण संपन्न कराने के लिए बरवाडीह थाना क्षेत्र के कई वांछित अपराधियों को गिरफ्तारी हेतु सघन छापामारी अभियान चलाया गया।  इसमें 1998 से फरार वारंटी भी शामिल है साथ ही विभिन्न कांडों के कुल आठ वांछित अपराधियों एवं स्थाई वारंटी को गिरफ्तार कर भेज गया जेल।
*स्थाई वारंटी* बुद्ध नारायण सिंह उम्र 48 वर्ष , पिता स्वर्गीय भवन सिंह , नंदू सिंह , उम्र 48 वर्ष पिता स्वर्ग नन्हे सिंह उर्फ नाटू सिंह , महेंद्र तुरी , पिता बालदेव तुरी , लेता सिंह उर्फ तिवारी सिंह , पिता सुकूल सिंह , सुकर भुइयां , पिता चरठ भुइँया
*गैरजमानती वारंटी*
कुंभकरण राम , उम्र 42 वर्ष , पिता स्वर्गीय मतरू राम ,
सूबेदार परहिया , उम्र 54 वर्ष , पिता स्वर्गीय छक्कन परहिया।
छापेमारी दल में प्रशिक्षु आईपीएस सह बरवाडीह थाना प्रभारी ललित मीणा , राधेश्याम कुमार , राजन अधिकारी , सुनील कुमार मंडल , यकीन अंसारी , सुनील कुमार , सैट 45 एवं बरवाडीह थाना के रिजर्व सशस्त्र बल के जवान शामिल रहे।