आठवें वेतन आयोग का गठन और वर्तमान पे पर बोनस देने की मांग लेकर प्रदर्शन

Ek Sandesh Live

Eksandeshlive Desk

धनबाद: ऑल इंडिया रेलवे मेंस फेडरेशन के आह्वान और ईस्ट सेंटर रेलवे कर्मचारी यूनियन ईसीआरकेयू के दिशा निर्देश पर आज 19 सितंबर को धनबाद कैरिज एंड वैगन डिपो के गेट पर रेल कर्मचारियों द्वारा ईसीआरकेयु के बैनर तले प्रदर्शन किया और सभा की। जिसमें हमारी प्रमुख मांग आठवें वेतन आयोग का शीघ्र गठन किया जाए,बोनस को सीलिंग मुक्त करते हुए वास्तविक वेतन पर गणना के आधार पर भुगतान किया जाए। उपस्थित वक्ताओं ने कहा कि हमें उम्मीद है कि सरकार अपने समर्पित रेलकर्मियों के हितों को ध्यान में रखते हुए उपर्युक्त मांगों पर अविलंब सकारात्मक कार्रवाई करेगीI आज की इस सभा को सफल बनाने में केंद्रीय पदाधिकारी नेताजी सुभाष लाइन शाखा के शाखा सचिव जितेंद्र कुमार साहू अध्यक्ष प्रशांत बनर्जी धनबाद शाखा दो के अध्यक्ष नीलकमल खवास शाखा सचिव आरके सिंह धनबाद शाखा एक के भानु प्रताप गुप्ता रविंदर रवानी चंद्रशेखर प्रसाद विमान मंडल सुरेंद्र कुमार चौहान राजेश कुमार गोप परमेश्वर महतो एवं धनबाद के समस्त रेल बंधु इनका आज की सभा को सफल बनाने में महत्वपूर्ण योगदान रहा हैI

Spread the love