आटो और ई-रिक्शा के खिलाफ चला अभियान, 68 जब्त

360° Crime Ek Sandesh Live States

Kamesh Thakur

रांची: राजधानी रांची में शनिवार को ट्रैफिक पुलिस बिना परमिट आटो चालकों और ई रिक्शा के खिलाफ अभियान चलाया। ट्रैफिक एसपी कुमार गौरव ने बताया कि अभियान के दौरान 43 आटो और 25 ई-रिक्शा को जब्त किया गया है। उन्होंने सभी आटो चालकों से अपील किया कि कोई भी चालक बिना परमिट, लाइसेंस सहित अन्य कागजात के बिना गाड़ी ना चलाये। पकड़े जाने पर रांची ट्रैफिक पुलिस कानूनी कार्रवाई करेगी।
उन्होंने बताया कि एमवी एक्ट की धारा 192ए के तहत बिना परमिट के आॅटो चलाने पर 10 हजार रुपये जुमार्ना का प्रावधान है। साथ ही बिना रूट परमिट के ई-रिक्शा चलाने पर पहली बार तीन हजार और दूसरी बार पांच हजार रुपये के जुमार्ना का प्रावधान है।