आयोग के सदस्यों ने बीमार बच्चे का करवाया इलाज 

360° Ek Sandesh Live Health

Dilip Kumar

गोड्डा: झारखण्ड राज्य बाल अधिकार संरक्षण आयोग की दो सदस्यीय टीम रूचि कुजूर और डॉ आभा वीरेंद्र अकिंचन ने गोड्डा जिला अंतर्गत सुंदर पहाड़ी सुदूर जोलोबेरागो ग्राम में बीमारी से पाँच छोटे बच्चों की मृत्यु पर  गाँव का भ्रमण किया। डॉ आभा वीरेंद्र अकिंचन और रूचि कुजूर ने सुदूर दुर्गम पहाड़ के बीच अवस्थित भुक्त भोगी परिवार से जा कर मुलाक़ात की। इस अवसर पर अनीषा कुजूर जिला सामाजिक कल्याण पदाधिकारी, रितेश कुमार, महिला पर्यंवेक्षिका छाया मुर्मू, आंगनवाड़ी सेविका लाचनी कु पहाड़िया इत्यादि उपस्थित थे, पीड़िता बच्चों पिता चांदु पहाड़िया, दुर्ग नाथ पहाड़िया, जबरा पहाड़िया, जगदीश पहाड़िया, जवाहर पहाड़िया से मिल कर वस्तुस्थित को समझने की कोशिश किया। साथ में पहाड़ पर अवस्थित आगनबाड़ी केंद्र का निरिक्षण किया और  उपस्थित बच्चों का हालचाल, भोजन अन्य सुविधाओं का जायजा लिया। इस गाँव में मेडिकल सुविधा के लिए सुगम अवागमन पथ निर्माण,पीने का पानी, खुले में शौच,नियमित अंतराल पर मेडिकल कैम्प इत्यादि समस्या के निवारण हेतु दिशा निर्देश दिया गया। बाल आयोग टीम के सामने ही एक बच्चा बीमार आया ज़िसे तुरंत पहल कर  एम्बुलेंस से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेजा गया, प्रभारी डॉ अनिल कु सोरेन ने तुरंत कार्यवाही करतें हुये इलाज शुरू किया। निरिक्षण के बाद सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सुंदरपहाड़ी में प्रभारी डॉ सुनील कु सोरेन, डॉ कुमार प्रीतम, दीपक  कुमार,डॉ इक़बाल, अनिल कुमार साह के साथ बैठक किया और दिशा निर्देश दिया।चिकित्सक को निर्देश दिया गया कि नियमित रूप से प्रभावित गाँव जा कर मेडिकल जाँच करतें रहें।