आयुक्त ने कि प्रमंडलीए स्तरीय जिला आपूर्ति विभाग की बैठक

360° Ek Sandesh Live

राशन वितरण प्रणाली और सुधार पर  हुई चर्चा

Eksandesh Desk

रांची: दक्षिणी छोटानागपुर प्रमंडल,रांची के प्रमंडलीय आयुक्त अंजनी कुमार मिश्र की अध्यक्षता में  प्रमंडलीए स्तरीय जिला आपूर्ति विभाग की बैठक की गई।
जिला आपूर्ति विभाग की बैठक में, राशन वितरण प्रणाली की समीक्षा और सुधार पर चर्चा की गई। बैठक में पीडीएस दुकान का निरिक्षण, उचित मूल्य पर खाद्यान्न की उपलब्धता और विभागीय कार्यों की दक्षता जैसे विषयों पर ध्यान केंद्रित किया गया। बैठक में आयुक्त ने निर्देश दिया कि पीडीएस दुकानों के विरुद्ध शिकायतों पर सख़्ती से कार्रवाई करें।  हर माह गोदाम स्टॉक का भौतिक निरिक्षण करें। उप निदेशक खाद्य को निदेश दिया कि सभी जिला आपूर्ति पदाधिकारियों का पीडीएस दुकान का निरिक्षण प्रतिवेदन आवश्यक देखे। बीएसओ का प्रभार राजपत्रित पदाधिकारी के पास होना चाहिए, ताकि  राशन वितरण कार्यों में पारदर्शिता बरकरार रहें। जल्द से जल्द आधार सीडिंग का कार्य  पूरा करें। आयुक्त ने निदेश दिया कि एफसीआई से खाद्य उठाव के समय बीएसओ उपस्थित रहें।  ताकि किसी प्रकार कि गड़बड़ी की संभावना नहीं रहे। आयुक्त ने कहा कि  जन कल्याण के लिए सरकार द्वारा कई सारी कदम उठाई जा रहीं हैं जरूरतमादों  तक पहुंचना अपना दायित्व है इसमें किसी लापरवाही नहीं हो। रांची जिले में लगभग 222 परिवार पीटीजी डाकिया योजना के  लाभान्वित हैं सभी को समय पर राशन उपलब्ध करा जाए। आयुक्त ने निर्देश दिया कि लम्बे समय से लंबित आवेदनों का राशन कार्ड में नाम जोड़े हेतु आवश्यक कार्य करना सुनिश्चित करें।

बैठक में उप निदेशक खाद्य संजीव कुमार, सभी जिला के जिला आपूर्ति पदाधिकारी, विशिष्ट अनुभाजन पदाधिकारी, रांचीएवं अन्य उपस्थित थे।

Spread the love