आयुक्त पहुंचे श्रीरामरेखा धाम

Ek Sandesh Live Religious States

AMIT RANJAN

सिमडेगा: दक्षिणी छोटानागपुर प्रमण्डलीय आयुक्त श्रीरामरेखा पहुंचे, जिनका स्वागत श्रीरामरेखा धाम की समिति एवं पाकरटांड अंचल अधिकारी ने बुके देकर की, जिसके बाद उन्होंने सपत्निक धाम के पवित्र गुफा में देवी देवताओं के विग्रहों का दर्शन पूजन कर क्षेत्र की जनता के सुख समृद्धि की भगवान से कामना की। पुरोहित के द्वारा विधि पूर्वक पूजन करवाया गया, उन्होंने जगह जगह प्रभु श्री राम के आगमन के प्रतिक चिन्हो का भी दर्शन किया और उन्होंने श्री रामरेखा धाम आकर दर्शन पूजन को एक अद्भुत अनुभव बताया। उन्होंने श्री रामरेखा धाम की प्राकृतिक छटा की भी सराहना करते हुए एक विकसित धार्मिक पर्यटन के लिए प्रयास की बात कही। इस अवसर पर श्रीरामरेखा धाम के संरक्षक कौशलराज सिंह देव ने उनको शॉल देकर सम्मानित किया। धाम की समस्याओं के चर्चा के दौरान संरक्षक ने विभिन्न मांगो के लिए आवेदन देकर ध्यान आकर्षित कराया जिसमें मुख्यतः लगभग तीन वर्षों से श्रीरामरेखा धाम और आस पास के गांव पेयजल की समस्या से जूझ रहे हैं एवं मोबाईल नेटवर्क की भी एक गंभीर समस्या है और धाम की घाटी सड़क संकरी होने से दुर्घटना की सम्भावना बनी रहती है। यात्रियों और श्रद्धालुओ को इन समस्याओं से यदा कदा जूझना पड़ता है। आयुक्त के द्वारा इन सभी समस्याओं को जल्द सुलझाने का अस्वसान देते हुए सभी के सहयोग से, सभी मिलकर धाम के विकास के लिए प्रयासरत रहने की बात कही. इस अवसर पर श्री रामरेखा धाम समिति के पदाधिकारी एवं अनुमण्डल अधिकारी, जिला जनसम्पर्क अधिकारी , सिमडेगा वीडीयो, पाकरटांड अंचल अधिकारी नितिन गुप्ता, पाकरटांड बीडीओ, सहित कई अधिकारी मौजूद थे।