अब सलमान खान की ‘सिकंदर’ का टीजर 28 दिसंबर को सुबह रिलीज होगा

Entertainment

Eksandeshlive Desk

नई दिल्ली : बॉलीवुड के भाईजान सलमान खान का जन्मदिन है। वह आज 59 साल के हो गए हैं। दुनिया भर में लाखों प्रशंसक उन्हें जन्मदिन की शुभकामनाएं दे रहे हैं। सलमान खान की अपकमिंग फिल्म ‘सिकंदर’ का टीजर आज बर्थडे पर रिलीज होना था, लेकिन भारत के पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के निधन के चलते मेकर्स ने रिलीज डेट को स्थगित करने का निर्णय लिया है।

सलमान खान की आने वाली फिल्म सिकंदर का टीजर आज सुबह 11 बजे रिलीज होना था, जो अब 28 दिसंबर को सुबह 11 बजकर 7 मिनट पर रिलीज किया जाएगा। ऐसे में सलमान के फैंस को ‘सिकंदर’ के टीजर के लिए कुछ घंटे और इंतजार करना होगा। पिछले कुछ सालों में सलमान खान की सबसे लोकप्रिय फिल्मों में से एक ‘सिकंदर’ है। इस फिल्म का निर्माण साजिद नाडियाडवाला ने किया है। ‘किक’ के बाद सलमान और साजिद कई सालों बाद साथ काम कर रहे हैं। फिल्म ‘सिकंदर’ में सलमान खान के साथ एक्ट्रेस रश्मिका मंदाना मुख्य भूमिका निभाएंगी। फिल्म ‘सिकंदर’ का निर्देशन ‘गजनी’ फेम एआर मुरुगोदास करेंगे। यह फिल्म ईद 2025 पर रिलीज होगी।