अबैध बालू लदा 14 हाईवा जब्त

360° Crime Ek Sandesh Live

बालू तस्करों के खिलाफ छापामारी से मची खलबली
Kamesh Thakur
रांची: नगड़ी थाना की पुलिस ने बालू तस्कारों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुये सोमवार की देर रात अबैध बालू लदा 14 हाइवा जब्त किया है। एसएसपी चंदन कुमार सिन्हा के निर्देश पर निर्देश पर गठित टीम ने मेला टिकरा में छापेमारी की। पुलिस की छापामारी से बालू तस्करों में खलबली मच गयी।
इस दौरान पुलिस ने 14 बालू लोड हाइवा को जब्त किया है। छापेमारी के दौरान एक भी व्यक्ति नहीं पकड़ा गया।
छापेमारी टीम में नगड़ी थाना प्रभारी अभिषेक राय सहित कई पुलिस बल मौजूद थे। थाना प्रभारी ने मंगलवार को बताया कि वरीय अधिकारी के निर्देश पर छापेमारी की गई छापेमारी के दौरान 14 बालू लदा हाईवा जब्त किया गया।

Spread the love