Kamesh Thakur
रांची: बेड़ो थाना पुलिस ने अबैध बालू लदा एक ट्रक को पकड़ा। बेड़ो थाने की पुलिस को गुप्त सूचना मिली की अबैध रूप से एक ट्रक बालु लेकर रांची की ओर जा रहा है। सूचना के आधार पर रविवार को हथुया पुल के पास वाहन जांच शुरू किया। इसी क्रम में एक ट्रक आते हुए पुलिस को दिखा। ट्रक चालक ने पुलिस टीम को देखकर गाड़ी को किनारे खडा कर भाग निकला। इसके बाद बेड़ो थाने की पुलिस ने अबैध रूप से बालू लदा ट्रक को जब्त कर थाने ले गई।
बेड़ो थाना प्रभारी देव प्रताप धान ने बताया कि अबैध बालू के खिलाफ पुलिस लगातार अभियान चला रही है। थाने की पुलिस को गुप्त सूचना मिली की एक ट्रक बालू लेकर बेड़ो के रास्ते से रांची की ओर जा रहा है। सूचना के बाद थाने की पुलिस बल को हथुया पुल के पर वाहन जांच शुरू किया। इसी क्रम में पुलिस ने बालू लदा ट्रक को जब्त किया है। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।