Kamesh Thakur
रांची: सदर थाना की पुलिस ने अबैध हथियार के साथ एक युवक को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार अपराधी का नाम अभिषेक कुमार शर्मा है वह आनन्द बिहार रोड़ नम्बर 05, बुटी का रहने वाला है। इसके पास से एक देशी कट्टा, एक जिन्दा गोली बरामद किया गया है।
एसएसपी चन्दन कुमार सिन्हा के निर्देश पर रांची पुलिस अबैध हथियार के विरूद्ध लगातार कार्रवाई कर रही है। इसी क्रम में सदर थाने की पुलिस को गुप्त सूचना मिली की कुछ अपराधियों के द्वारा राहगीरो को हथियार का भय दिखाकर छिनतई करने के फिराक में है। इस सूचना के आधार पर सदर डीएसपी के नेतृत्व में एक छापामारी टीम का गठन किया गया। गठित टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए बुटी बस्ती वाक्सपोल फैक्ट्री के पास से अभिषेक नामक युवक का पकड़ा। पकड़े गये युवक की तलाशी लेने पर पुलिस ने अबैध एक कट्टा, एक जिंदा गोली बरामद किया। पकड़े गये आरोपी युवक ने पुलिस को बताया कि हथियार का भय दिखाकर राहगीरों से छिनतई करने के फिराक में था। गिरफ्तार युवक का अपराधिक इतिहास रहा है। वह कई मामले में जेल जा चुका है।