Kamesh Thakur
रांची: तुपुदाना ओपी की पुलिस ने देशी पिस्टल एवं चोरी के पिकअप वाहन के साथ तीन अपराधियों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार किये गये अपराधियों में बलवंल सिंह, रौशन कुमार सिंह और राहुल कुमार शामिल है। इनके पास से एक देशी पिस्टल,एक जिंदा गोली, एक पिकअप वाहन और एक स्कूटी बरामद किया है।
सिटी एसपी राजकुमार मेहता ने गुरूवार को संवाददाता सम्मेलन में बताया कि सुब्रतो गुहा डोरंडा निवासी ने चोरी के पिकअप वाहन के साथ तीन युवकों को पकड़कर तुपुदाना ओपी पुलिस को सौपा था। इन तीनों युवकों को कड़ाई से पूछताछ करने पर इनके द्वारा बताया गया कि ये तीनों टोटो चलाने का काम करते है। 29 दिसम्बर की रात में देशी कट्टा,गोली और मास्टर चाभी साथ लेकर गाड़ी चोरी करने तुपुदाना क्षेत्र के इंड्रस्टिर्यिल एरिया पहुंचे और पिकअप वाहन की चोरी कर ले गये। इनके निशानदेही पर पुलिस ने देशी कटटा, चोरी का पिकअप वाहन और स्कूटी बरामद किया गया। इन तीनों गिरफ्तार अपराधियों को जेल भेजा।