अभिनेता सैफ अली खान पर हमले के मामले में हिरासत में लिए गए संदिग्ध को पुलिस ने छोड़ा

NATIONAL

Eksandeshlive Desk

दुर्ग/रायपुर : अभिनेता सैफ अली खान पर हमले के मामले में संदिग्ध आकाश कैलाश कनौजिया को मुंबई पुलिस ने लंबी पूछताछ के बाद रविवार को दुर्ग रेलवे स्टेशन ले जाकर छोड़ दिया है। उसे शनिवार की दोपहर दुर्ग स्टेशन में शालीमार ज्ञानेश्वरी एक्सप्रेस की जरनल बोगी से पकड़ा गया था।

मुंबई पुलिस ने दुर्ग आरपीएफ को एक संदिग्ध का फोटो भेजा था, जिसके आधार पर शालीमार ज्ञानेश्वरी एक्सप्रेस की जरनल बोगी से आकाश कैलाश कनौजिया को हिरासत में लिया गया था। मुंबई पुलिस ने उससे देर रात तक पुछताछ की। बांद्रा क्राइम ब्रांच के सब इंस्पेक्टर प्रदीप फुंडे ने कहा कि पूछताछ की प्रक्रिया पूरा कर ली गई है। आकाश कैलाश कनौजिया आरोपित नहीं है, हम उसे मुंबई नहीं ले जा रहे हैं।

Spread the love