अभिनेता सुरेंद्र पाल सिंह ने किया लीजेंड दादा साहेब फाल्के अवार्ड 2025 समारोह के पोस्टर का अनावरण

Ek Sandesh Live Entertainment

काली दास पाण्डेय

मुंबई: मुंबई की धरती पर अवार्ड फंक्शन के ग्रेट शो मैन के रूप में चर्चित डॉ कृष्णा चौहान के जन्मदिन पर 4 मई को क्लासिक रहेजा कल्ब अंधेरी में आयोजित 6ठे लीजेंड दादा साहेब फाल्के अवार्ड 2025 समारोह के पोस्टर का अनावरण पिछले दिनों भारतीय फिल्म जगत के मशहूर अभिनेता सुरेंद्र पाल सिंह ने किया। इस अवार्ड के लिए नामांकन जारी है। कृष्णा चौहान  फाउंडेशन (केसीएफ) के बैनर तले आयोजित होने वाले इस अवॉर्ड समारोह में कई नामचीन फिल्मी हस्तियों की उपस्थिति में उन शख्सियतों को सम्मानित किया जाएगा जिन्होंने फिल्मी दुनिया में अपनी प्रतिभा के बदौलत अपनी विशिष्ट पहचान स्थापित की है साथ ही समाज सेवा और मानव सेवा के क्षेत्र में भी सराहनीय कार्य किया है डॉ कृष्णा  चौहान अपने सभी अवार्ड समारोह की तरह इस अवॉर्ड समारोह में भी फ़िल्म इंडस्ट्री से जुड़े लोगों के साथ साथ कई पत्रकारों, फोटोग्राफर को भी अवॉर्ड दे कर सम्मानित करेंगे। उल्लेखनीय है कि गोरखपुर (उत्तरप्रदेश) के मूल निवासी डॉ कृष्णा चौहान न सिर्फ एक सफल निर्माता व निर्देशक हैं बल्कि महाराष्ट्र की धरती पर समाज सेवा के क्षेत्र में काफी एक्टिव सोशल वर्कर के रूप में मशहूर हैं। 
Spread the love