Ranchi : अभिषेक कुमार बालूमाथ प्रखंड मुख्यालय के कृष्णापुरी मुहल्ला निवासी सुशील कुमार दुबे का 27 वर्षीय पुत्र है ,जो बुधवार की शाम 4:00 बजे अपने घर से थाना चौक बालूमाथ की ओर निकला था जो आज गुरुवार की दोपहर तक अपना घर नहीं पहुंचा है। जिससे उनके परिजन चिंतित है और किसी अनहोनी घटना को लेकर उन्हें चिंता सताने लगी है। परिजनों के अनुसार अभिषेक का कोई अता-पता नहीं चल पा रहा है। इस संबंध में अभिषेक कुमार के परिजन और रिश्तेदार क्षेत्र के लोगों से आग्रह किया है कि अगर अभिषेक कुमार कहीं पर नज़र पड़े तो उनके मोबाइल नंबर 9155971465 पर संपर्क करते हुए इस सूचना देने की कृपा करें। फिलहाल अभिषेक कुमार के परिजन अपने सगे संबंधी और उनके दोस्तों के यहां उसे पता करने का प्रयास कर रहे हैं।
