sunil
रांची: अबुआ अधिकार मंच का एक प्रतिनिधि मण्डल अबुआ अधिकार मंच के रांची विश्वविद्यालय संयोजक अभिषेक शुक्ला के नेतृत्व में छात्रवृत्ति की परेशानी से पीजी मास कम्युनिकेशन बिभाग, एंजेल नर्सिंग कॉलेज एवं छात्र-छात्राओं की विभिन्न समस्याओं को लेकर झारखंड आदिवासी कल्याण आयुक्त श्री कुलदीप चौधरी से मुलाकात की अबुआ अधिकार मंच के सयोजक अभिषेक शुक्ला ने झारखंड आदिवासी कल्याण आयुक्त कुलदीप चौधरी के समक्ष एंजेल नर्सिंग कॉलेज के छात्र-छात्राओं की समस्याओं से अवगत करवाते हुए कहा की सत्र 21-25 के छात्र छात्राओं का सत्र 23- 24 एवं 24 -25 का छात्रवृत्ति भुगतान अब तक नहीं हुआ है। जबकि इसकी मान्यता 2023 में रेड की गई है जिससे संबंधित खबरें 17 फरवरी 2023 को राज्य के कई अखबारों में प्रकाशित हुई थी। शुक्ला ने कल्याण आयुक्त से कहा के जब इसकी मान्यता 2023 मे रद्द हुई तो सत्र 21झ्र 25 के छात्र छात्राओं की छात्रवृत्ति को क्यों रोक दिया गया, इस मामले को गंभीरता से लेते हुए झारखंड राज्य आदिवासी कल्याण आयुक्त कुलदीप चौधरी ने तुरंत सिमडेगा डीसी को टेलिफोनिक कन्वरसेशन कर इस पर संज्ञान लेने को कहा एवं छात्र-छात्राओं के प्रतिनिधिमंडल को बृहस्पतिवार को सिमडेगा डीसी से मुलाकात करने को कहा कि श्री शुक्ला ने पीजी पत्रकारिता विभाग से संबंधित छात्रवृत्ति की समस्या को भी आदिवासी कल्याण आयुक्त के समक्ष रखा उन्होंने कहा के पीजी पत्रकारिता विभाग की त्रुटि के कारण यहां पढ़ने वाले सैकड़ो छात्र छात्राएं अपनी छात्रवृत्ति की समस्या से परेशान है, इसपर कल्याण आयुक्त श्री कुलदीप चौधरी ने कहा के इस इस मामले को मीटिंग मे रखा गया था मीटिंग मे छात्र छात्राओं के हित में निर्णय लिया गया जल्द ही मास कम्युनिकेशन पीजी भिभाग के छात्र-छात्राओं के छात्रवृत्ति से जुड़ी समस्या का समाधान कर दिया जाएगा।
