अबुआ साथी और सदर अस्पताल की संजय सेठ ने की प्रशंसा

360° Crime Ek Sandesh Live

Eksandesh Desk

रांची: श्रीकृष्ण लोक प्रशासन सेवा संस्थान (एसकेआईपीकेए) सभागार में जिला विकास समन्वय एवं अनुश्रवण समिति (दिशा) की बैठक आयोजित की गयी। संजय सेठ सांसद रांची लोकसभा क्षेत्र- सह-रक्षा राज्यमंत्री, भारत सरकार-सह-अध्यक्ष जिला विकास समन्वय एवं अनुश्रवण समिति की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में लोहरदगा सांसद सुखदेव भगत, खूंटी सांसद कालीचरण मुण्डा, विधायक हटिया नवीन जायसवाल, जिला परिषद अध्यक्ष निर्मला भगत, जिला दण्डाधिकारी-सह-उपायुक्त, रांची मंजूनाथ भजन्त्री, डीआईजी-सह-वरीय पुलिस अधीक्षक चंदन सिन्हा, उपविकास आयुक्त दिनेश कुमार यादव एवं जिलास्तरीय पदाधिकारी सहित अन्य संबंधित पदाधिकारी उपस्थित थे।

विभिन्न योजनाओं के क्रियान्वयन पर हुई चर्चा

बैठक के दौरान केन्द्र एवं राज्य सरकार की विभिन्न योजनाओं की जिले में क्रियान्वयन पर समिति द्वारा चर्चा की गयी। पीपीटी केे माध्यम से उपविकास आयुक्त दिनेश कुमार यादव द्वारा समिति को जिले में विभिन्न योजनाओं जैसे- मनरेगा, प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी एवं ग्रामीण, प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना, अमृत सरोवर, दीनदयाल उपाध्याय ग्रामीण कौशल विकास योजना, प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना, नेशनल सोशल असिस्टेंस प्रोग्राम, समाज कल्याण, नेशनल हेल्थ मिशन, स्वच्छ भारत मिशन,जल जीवन मिशन, राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा योजना, एवं अन्य योजनाओं की जिला में कार्य प्रगति की जानकारी दी गयी।

समिति द्वारा प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना अंतर्गत जिले में किये जा रहे कार्यों की समीक्षा करते हुए ससमय गुणवत्तापूर्ण सड़क निर्माण का निर्देश पदाधिकारियों को दिया गया। रातू में योजना के तहत सड़क निर्माण में विलंब की समीक्षा कर यथाशीघ्र कार्य पूर्ण कराने का निर्देश अध्यक्ष द्वारा दिया गया।

नेशनल सोशल असिस्टेंस प्रोग्राम अंतर्गत पेंशन योजना की समीक्षा दौरान समिति को संबंधित पदाधिकारी द्वारा बताया गया इंदिया गांधी राष्ट्रीय वृद्धावस्था पेंशन योजना अंतर्गत पेंशनधारियों को दिसंबर तक पेंशन दिया जा चुका है। अन्य योजनाओं में आवंटन अनुसार राशि खाते में डीबीटी के माध्यम से भेजी जा रही है। माननीय अध्यक्ष द्वारा सहायक निदेशक सामाजिक सुरक्षा से सरकार आपके द्वार में प्राप्त आवेदनों की जानकारी ली गयी। एडीएसएस द्वारा बताया गया कि नियमानुसार आवेदन स्वीकृत किये गये हैं। माननीय सांसद श्री सुखदेव भगत द्वारा वैसे पेंशनधारी जिनके खाते में लगातार राशि जा रही है परन्तु निकासी नहीं हो रही है, इस पर भी ध्यान केन्द्रित कराया गया, जिस पर संबंधित पदाधिकारी द्वारा आवश्यक कार्यवाही की बात कही गयी।

सदर अस्पताल की प्रशंसा

बैठक में समिति द्वारा रांची सदर अस्पताल की प्रशंसा की गयी। संजय सेठ ने कहा कि सदर अस्पताल बढ़िया कार्य कर रहा है। अस्पताल में एमआरआई और सीटी स्कैन की व्यवस्था के बारे में जानकारी ली गयी जिस पर सिविल सर्जन ने कहा कि जल्द ही व्यवस्था सुनिश्चित की जायेगी। माननीय अध्यक्ष द्वारा जिला प्रशासन के सहयोग से फैटी लीवर के मरीजों के इलाज की व्यवस्था को लेकर विचार-विमर्श भी किया गया। सांसद कालीचरण मुण्डा द्वारा बुण्डू अनुमण्डल अस्पताल में बेहतर व्यवस्था हेतु सिविल सर्जन को निदेशित किया गया।