Eksandesh Desk
चास: रोटरी क्लब चास द्वारा गुरु गोविंद सिंह पब्लिक स्कूल,चास के बच्चों के लिए मुफ्त दंत जांच शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में लगभग 1200 बच्चों के दांतों की जांच की गई। इसमें 70% बच्चों के दांतों में सड़न सहित अन्य दंतरोग से ग्रस्त पाए गए। रोटरी क्लब चास के अध्यक्ष बिनोद चोपड़ा ने कहा की सामाजिक एवं आर्थिक विकास के लिए बच्चों का स्वस्थ रहना आवश्यक है।
कार्यक्रम के संयोजक डॉ संजीव कुमार चंदन ने बच्चों को दांतों की नियमित सफाई एवं देखभाल के लिए प्रेरित किया। डॉ संजीव ने दांत सुरक्षा के उपायों की जानकारी बच्चों को देते हुए कहा की चेहरे की खूबसूरती और अच्छी सेहत का संबंध सुंदर एवं स्वास्थ्य दांतों से है।
डॉ प्रशांत कुमार ने कहा की शरीर के अन्य अंगों के साथ दांत की हिफाज़त किया जाना अति आवश्यक है। गुरु गोविंद सिंह विद्यालय के प्रधानाध्यापक संजीव कुमार ने रोटरी क्लब चास की प्रशंसा करते हुए कहा की ऐसे जागरूकता कार्यक्रम के निरंतरता की जरूरत है। दंत जांच शिविर को लेकर बच्चों में काफी उत्साह दिखाई दिया। संस्थान के अध्यक्ष तरसेम सिंह ने भी शिविर का जायजा लिया। शिक्षिका उषा कुमार ने कार्यक्रम का संचालन किया।
कार्यक्रम को सफल बनाने में बोकारो डेंटल एसोसिएशन के डॉ सुमित कुमार,डॉ प्रवीण प्रभाकर, डॉ संतोष कुमार, डॉ सीताराम महतो, डॉ अमित कुमार, डॉ देवेंद्र राय,डॉ प्रवीण मिश्रा,डॉ जॉन लिय्यू,डॉ संजय कुमार, डॉ आदर्श पाराशर, डॉ अभिषेक अरुणदीप, डॉ शालू कुमारी, डॉ विशाखा शर्मा, डॉ ऋचा, डॉ ईशा,डॉ को शिल,डॉ अन्नु आदि डॉक्टरों ने अपना महत्वपूर्ण योगदान दिया। रोटरी क्लब के संजय बैद, कुमार अमरदीप चनप्रीत सिंह, बिनय सिंह, उषा कुमार, पूजा बैद, ललिता चोपड़ा, रितु अग्रवाल उपस्थित थे।