मन की बात : एक्टर आमिर खान ने की मोदी की तारीख, PM के इस कदम को बताया ऐतिहासिक

Ek Sandesh Live States

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) के ‘मन की बात’ (Mann Ki Baat) कार्यक्रम का 100वां एपिसोड 30 अप्रैल को प्रसारित होगा. जिसके लिए भाजपा ने विशेष तैयारियां की है. ये इस कार्यक्रम का 100वां एपिसोड होगा. इसके लिए बीजेपी ने एक लाख से भी अधिक बूथों पर इसका प्रसारण सुनाने की योजना बनाई है ताकि यह कार्यक्रम घर-घर तक पहुंचाया जा सके.

इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि

इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि, भारत के उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ होंगे. साथ ही सूचना एवं प्रसारण और खेल एवं युवा मामलों के मंत्री अनुराग ठाकुर भी कार्यक्रम में शामिल होंगे. इसके अलावा फिल्म के अभिनेता आमिर खान और रवीना टंडन, पुडुचेरी की पूर्व उप-राज्यपाल किरण बेदी, संगीतकार रिक्की केज, खिलाड़ी निकहत जरीन और दीपा मलिक, किस्सागो नीलेश मिस्रा, उद्यमी संजीव भीकचंदानी और टीवी मोहन दास पई आदि हिस्सा ले रहे हैं. जिनका जिक्र ‘मन की बात’ के संस्करणों में किया गया था.

एक्टर आमिर खान ने ये कहा

बॉलीवुड एक्टर आमिर खान भी दिल्ली में “मन की बात के 100वें राष्ट्रीय कॉन्क्लेव में पहुंचे थे. इस दौरान उन्होंने कहा कि “मन की बात’ का भारत के लोगों पर बहुत प्रभाव पड़ा है. लोगों पर इसका बहुत गहरा असर पड़ा है. पीएम मोदी के द्वारा की गई “मन की बात” कार्यक्रम अपने आप में एतिहासिक है.”

100 रुपए का सिक्का होगा जारी

इस 100 एपिसोड के पूरे होने पर सौ रुपए का सिक्का भी जारी किया जाएगा. यह एक विशेष सिक्का होगा जिस पर माइक्रोफोन और 2023 अंकित होगा. इस उद्घाटन कार्यक्रम के बाद प्रधानमंत्री के ‘मन की बात’ संबोधनों में उठाए गए विविध मुद्दों का सत्र आयोजन किया जाएगा. इसमें एक सत्र ‘नारी शक्ति’, दूसरा सत्र ‘विरासत का उत्थान’, तीसरा सत्र ‘जन संवाद से आत्मनिर्भरता’ और चौथा सत्र ‘आह्वान से आंदोलन’ पर होगा.

पहला सत्र नारी शक्ति पर होगा, जो  11:30 बजे से दोपहर 12:30 बजे प्रसारित किया जाएगा, जिसमें किरण बेदी, दीपा मालिक, धीमंत पारेख, आरजे नितिन, रवीना टंडन, निकहत ज़रीन और पूर्णा मालावत शामिल रहेंगे.