बडकागांव : गोंदलपूरा खनन परियोजना के तहत अदाणी फॉउंडेशन ने सड़क सुरक्षा सप्ताह का आयोजन किया। सप्ताह भर चले इस सड़क सुरक्षा सप्ताह के दौरान आम लोगों में विभिन्न कार्यक्रमों के जरिए जागरूकता बढ़ाने और जिम्मेदार तरीके से वाहन चलाने को बढ़ावा देने का प्रयास किया गया। कार्यक्रम का उद्घाटन ध्वजारोहण समारोह के साथ हुआ, जहां पुलिस निरीक्षक अनिल कुमार ने झंडा फहराकर सड़क सुरक्षा सप्ताह की आधिकारिक शुरुआत की। इसके बाद आयोजित शपथ समारोह में अदाणी स्किल डेवलपमेंट सेंटर, पारा मिलिट्री और सेना भर्ती की तैयारी कर रहे अभ्यर्थी, परियोजना प्रभावित परिवार के परिजन और कंपनी के अधिकारियों ने सड़क सुरक्षा नियमों का पालन करने और सुरक्षित ड्राइविंग प्रथाओं को बढ़ावा देने की शपथ ली। इस अवसर पर लोगों को सम्बोधित करते हुए एसडीपीओ पवन कुमार ने सड़क सुरक्षा के महत्व और यातायात नियमों का पालन करने की आवश्यकता पर जोर दिया। उन्होंने सभी से सुरक्षा नियमों का पालन करने, हेलमेट पहनने और सड़क पर सतर्क रहने की अपील की। बड़कागांव 14 माइल के पास एसडीपीओ पवन कुमार, थाना प्रभारी नेमधारी रजक व उपस्थित अदानी कंपनी के पदाधिकारी के द्वारा मोटरसाइकिल चालक के बीच निशुल्क हेलमेट का वितरण किया गया। अदानी फाउंडेशन के द्वारा सप्ताह भर चले इस अभियान के दौरान सड़क सुरक्षा पर चित्रकला और प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में सौ से अधिक छात्र-छात्राओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया और अपनी कला के माध्यम से सड़क सुरक्षा को बढ़ावा देने की प्रतिबद्धता दिखाई।