Eksandeshlive Desk
गोड्डा: कल गोड्डा जिला अंतर्गत पथरगामा प्रखंड के माल निस्तारा पंचायत के मुरं कोठी मैदान में आयोजित आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वारा कार्यक्रम में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के गोड्डा आगमन के बाद संध्या 6 बजे देवघर जिले के नंदन पहाड़ स्थित कॉन्फ्रेंस हॉल में देवघर जिला एवं गोड्डा जिला झारखंड मुक्ति मोर्चा समिति के जिला केंद्रीय समिति सदस्य, प्रखंड समिति एवं पंचायत समिति की हुई बैठक में, गोड्डा जिला झारखंड मुक्ति मोर्चा की तरफ से मुख्यमंत्री से जिले की प्रमुख समस्याओं के समाधान के लिए आग्रह किया गया। जिसमें मुख्य समस्या अडानी पावर के अंतर्गत जमीन दाता रैयतों के पुनर्वासन व पुनर्व्यवस्थापन ( R&R) के बकाया राशि, जिसमे मौजा मोतिया के 377 एवं गंगटा गोविंदपुर मौजा के 213 रैयतों के भुगतान करने के विषय में माननीय मुख्यमंत्री से, रैयतों और ग्रामीणों का आवेदन दिया गया। जिस पर मुख्यमंत्री ने आश्वासन दिया की अदानी पावर के अंतर्गत दिए गए जमीन दाताओं का पुनर्वासन और पुनर्व्यवस्थापन (R&R) की राशि जल्द ही प्रशासन से दिलाया जायेगा। इस समस्या के साथ साथ और भी नगर परिषद एवं नरेगा कार्य से संबंधित कुल 10 सूत्री समस्या की सूची मुख्यमंत्री को सोपा गया। जिसके समाधान का आश्वासन दिया गया। जानकारी देते हुए पूर्व झामुमो अध्यक्ष और केंद्रीय समिति सदस्य झामुमो राजेश मंडल ने संबंधित मामले को लेकर रैयतों की सूची और अन्य कई समस्याओं की सूची सौंपी है।