ड़ेंगू मच्छड़ से बचाव को लेकर विद्यार्थियों को किया गया जागरूक

360° Ek Sandesh Live

अजय राज
प्रतापपुर(चतरा): प्रखंड के विभिन्न विद्यालयों में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र प्रतापपुर के एमपीडब्ल्यू चंद्रशेखर शर्मा द्वारा बच्चों को डेंगू रोग की रोकथाम एवं बचाव के उपायों की जानकारी दी गई। इस अवसर पर प्लस टू उच्च विद्यालय प्रतापपुर, मध्य विद्यालय प्रतापपुर,कन्या मध्य विद्यालय प्रतापपुर तथा उत्क्रमित मध्य विद्यालय गोमें में विशेष जागरूकता अभियान आयोजित किया गया। इसके तहत श्री शर्मा ने विद्यार्थियों को डेंगू मच्छर की उत्पत्ति, उसके लक्षणों एवं सावधानियों के विषय में विस्तार से बताया। उन्होंने कहा कि डेंगू एडीज मच्छर के काटने से फैलता है तथा घर आदि में बाल्टी, फूलदान कूलर, पानी की टंकी में कई दिनों से जमा पानी में पनपता है। ऐसे में घर एवं घर के आस पास की साफ-सफाई अत्यंत आवश्यक है। उन्होंने बच्चों को बताया कि कूलर, फ्रिज की ट्रे, फूलदान, खुली टंकी, टूटे फूटे गमले या बाल्टी, पशु-पक्षियों के पानी के बर्तन आदि को सप्ताह में कम से कम एक बार अवश्य साफ करें। पुराने टायर, प्लास्टिक कप, गड्ढों आदि में पानी एकत्र न होने दें।घर की खिड़कियों में जाली लगवाएं और रात में मच्छरदानी का प्रयोग करें। पानी की टंकियों एवं बर्तनों को अच्छी तरह ढक कर रखें। गमलों और नालियों में जलजमाव न होने दें। श्री शर्मा ने यह भी कहा कि डेंगू उन्हीं क्षेत्रों में ज्यादा फैलता है जहां स्वच्छता का अभाव होता है। ऐसे में जलजमाव को रोकना और सामुदायिक स्तर पर सफाई बनाए रखना अत्यंत जरूरी है।कार्यक्रम के अंत में छात्रों ने डेंगू से संबंधित कई प्रश्न पूछे, जिनका समाधान श्री शर्मा ने सहजता से किया। विद्यालय प्रबंधन एवं उपस्थित शिक्षकों ने इस सराहनीय पहल के लिए स्वास्थ्य विभाग का आभार व्यक्त किया है।

Spread the love