Kamesh Thakur
रांची : सुखदेवनगर थाना क्षेत्र के महुआ टोली में सिविल कोर्ट के अधिवक्ता गोपाल कृष्णा उर्फ गोपी की हत्या मामले में एक और अपराधी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपी का नाम खेमलाल कालिन्दी है। वह सुखदेवनगर थाना क्षेत्र के मुड़ला पहाड़ के पास का रहने वाला है। गिरफ्तार अभियुक्त के पास से पुलिस ने एक देशी कटटा,एक जिन्दा गोली,एक खोखा बरामद किया है।
आपको बताते चले कि अधिवक्ता गोपाल कृष्णा को दो अज्ञात अपराधियों ने 2अगस्त को चाकू एवं गोली मारकर हत्या कर दी थी। इस मामले की पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए हत्या में शामिल दो अपराधियों ने अनगड़ा थाना क्षेत्र से मुडभेड करने के बाद रोशन मुड़ा और संदीप कालिन्दी को गिरफ्तार किया था। गिरफ्तार दो अपराधियों ने पुलिस को बताया कि गोपी की हत्या करने के बाद भागने के क्रम में देशी कट्टा और गोली खेमलाल कालिन्दी को छिपाने के लिए दिया था। पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर सिमडगा जिला के थाना केरसाई के चिनजोर गॉव से जीजा के घर से खेमलाल कालिन्दी को गिरफ्तार किया। इनके निशानदेही पर खेमलाल के घर पर छापामारी कर देशी कट्टा बरामद किया। गिरफ्तार अपराधी को पुलिस ने न्यायिक हिरासत में जेल भेजा।