रांची: रांची सिविल कोर्ट के सरकारी वकील (जी पी) हृदय नाथ विश्वकर्मा ने झारखंड सरकार द्वारा राज्य के अधिवक्ताओं के हित में लिए गए निर्णय का स्वागत करते हुए कहा है कि राज्य की हेमंत सोरेन सरकार ने राज्य के अधिवक्ताओं के लिए पांच लाख रुपए तक का स्वस्थ्य एवं दुर्घटना बीमा, 65 वर्ष से अधिक उम्र के अधिवक्ताओं को पेंशन की राशि सात हजार से बढ़ाकर 14 हजार करने एवं अधिवक्ताओं को स्टाइपेंड एक हजार से बढ़ाकर पांच हजार रुपए प्रति माह कर अधिवक्ताओं के हित में बड़ा काम किया है। श्री विश्वकर्मा ने कहा है कि सरकार के इस निर्णय का सभी अधिवक्ताओं को स्वागत करना चाहिए। उन्होंने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को बधाई देते हुए कहा कि सरकार आगे भी अधिवक्ताओं के हित में ऐसे ही कल्याणकारी योजनाओं की सौगात देकर अधिवक्ताओं के हित में काम करते रहेगी।