अधिवक्ता परिषद् की रांची ब्यवहार न्यायालय इकाई का पुनर्गठन

360° Ek Sandesh Live

sunil
रांची: अधिवक्ता परिषद् झारखण्ड की ब्यवहार न्यायालय राँची इकाई की बैठक प्रदीप कुमार चौरसिया की अध्यक्षता में सोमवार को राँची स्थित हेमसी हाईट्स में की गई । जिसमें अधिवक्ता परिषद के प्रदेश अध्यक्ष सह क्षेत्रीय संगठन आयाम प्रमुख राजेन्द्र कुमार मिश्र, राष्ट्रीय परिषद सदस्य प्रमोद कुमार गुप्ता व डॉ. भीम महतो , प्रान्तीय संगठन आयाम टोली के सदस्य श्री हराधन प्रमाणिक व लीना मुखर्जी विशेष तौर पर उपस्थित हुए । कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे प्रदीप कुमार चौरसिया ने उपस्थित सदस्यों का स्वागत किया और विजय कुमार पाण्डेय ने वार्षिक रिपोर्ट प्रस्तुत की । कोषाध्यक्ष नन्द किशोर महतो ने आय – ब्यय का लेखा – जोखा प्रस्तुत किया। बैठक में परिषद् के कार्यकलापों पर वक्ताओं ने चर्चा करते हुए समाज के अन्तिम ब्यक्ति तक सरल , सुलभ व सस्ता न्याय दिये जाने की बातें कहीं। परिषद् की सदस्यता की बातें भी बताईं गईं । साथ ही अन्य वक्ताओं ने भी अपने – अपने विचार ब्यक्त करते हुए न्यायप्रवाह की सदस्यता लेने व नि:शुल्क न्याय परामर्श केन्द्र चलाने की चर्चा की। प्रदेश अध्यक्ष सह बिहार-झारखण्ड के संगठन आयाम प्रमुख राजेन्द्र कुमार मिश्र ने सत्र 2024-27 हेतु पुनर्गठित समिति की निम्नलिखित घोषणा की। जिसमे संरक्षक मण्डल सदस्यगण सर्वश्री कृष्ण कुमार, पंचदेव सिंह,श्यामा राम, सुशील कुमार, राजदेव दूबे, विनय प्रसाद,अशोक कुमार शुक्ल व किसन माहेश्वरी.अध्यक्ष,प्रदीप कुमार चौरसिया,उपाध्यक्ष सह संगठन आयाम संयोजक अमरदीप प्रजापति,उपाध्यक्ष सह लिटिगेशन आयाम संयोजक जगदीश चन्द्र पाण्डेय उपाध्यक्ष सह आउटरीच संयोजक रविन्द्र कुमार, महामंत्री विजय कुमार पाण्डेय ,मंत्री सह संगठन आयाम सह संयोजक सुमन कुमार साह,मंत्री व लिटिगेशन आयाम सह ज्योति कच्छप,मंत्री व आउटरीच आयाम सह संयोजक आशुतोष गुप्ता,कोषाध्यक्ष शिवशंकर साहु,न्यायप्रवाह प्रमुख गंगाधर नायक , सह प्रमुख ईशान वर्मा ,न्यायकेन्द्र एवं स्वाध्याय मंडल प्रमुख सुरोजित कुमार राय सहित सह प्रमुख अभिषेक कुमार पॉल राजेश कुमार सिंह, महिला दर्पणा तमांग रहे ।