सुनील अग्रवाल और अशोक साहू में होगी अध्यक्ष पद के लिए कांटे की टक्कर
NUTAN
लोहरदगा: जय श्रीराम समिति जिला चुनाव में अध्यक्ष,महामंत्री,कोषाध्यक्ष समेत 9 उम्मीदवारों ने अपनी पर्ची भरी थी। जिसमें अध्यक्ष पद में तीन उम्मीदवार महामंत्री पद में चार उम्मीदवार और कोषाध्यक्ष में दो उम्मीदवार ने अपनी दावेदारी पेश की थी पूर्व विधायक व मुख्य संरक्षक रमेश उरांव, संरक्षक सुषमा सिंह, अजय सोनी, अनूप गुप्ता एवं ओम महतो ने स्कूटनी की प्रक्रिया को पूर्ण की। मुख्य संरक्षक रमेश उरांव ने कहा स्कूटनी के दौरान अध्यक्ष पद के दावेदार दिग्गज सिंह का बायोडाटा पूर्ण रूप से जमा नहीं होने के कारण उसके पर्ची को रद्द किया गया हैl इसके साथ ही अब 9 के जगह 8 उम्मीदवार मैदान में होंगे। अब अध्यक्ष पद के दो दावेदार सुनील अग्रवाल एवं अशोक साहू महामंत्री के दावेदार रामकुमार साहू, जीवन महतो, प्रदीप साहू, कपिल मिश्रा तथा कोषाध्यक्ष पद के दावेदार सिद्धार्थ कुमार उर्फ रिशु एवं विक्की कसेरा होंगे। आगे कहा कि 3 तारीख को सभी प्रत्याशियों को सिंबल दिया जाएगा। साथ ही वोटर लिस्ट जारी की जाएगी।